हापुड़ हाईवे पर सड़क हादसे में छह की मौत

हापुड़। हापुड़ हाईवे पर बुधवार सुबह हुए एक भीषण सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब तेज रफ्तार कार ने आगे जा रही ट्रक में घुस गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को किसी तरह गाड़ी से मृतकों और घायलों को बाहर निकाला। पुलिस ने शव का पंचनामा कर के लिए भेज दिया है। घायलों की हालत गंभीर होने पर उन्हें मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार हापुड़ हाईवे पर बुधवार सुबह गढ़ कोतवाली के पास एक तेज रफ्तार कार ने ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी। हादसा इतना जबर्दस्त था कि आधी कार ट्रक में घुस गई। हादसे में कार में बैठे पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को किसी तरह कार से बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया। बताया जाता है कि उपचार के दौरान एक अन्य युवक की भी मौत हो गई।

यहां से शेयर करें