बार सभागार में पश्चिमी उत्तर प्रदेश हाई कोर्ट संघर्ष समिति की बैठक करीब पांच घंटे तक चली। समिति के चेयरमैन राजेंद्र ङ्क्षसह जानी एवं संयोजक देवकी नंदन शर्मा ने बताया कि समिति करीब चार दशक से पश्चिमी उप्र में हाई कोर्ट के बेंच की मांग कर रही है। इसे लेकर लगभग सभी राजनैतिक दलों के नेताओं ने आश्वासन दिया।
गाजियाबाद। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाई कोर्ट बेंच की स्थापना की मांग को लेकर शुक्रवार को बार सभागार में संघर्ष समिति की बैठक आयोजित हुई।
इस बैठक में बेंच की मांग को लेकर एक माह की रणनीति पर मुहर लगा दी गई। इसके तहत सितंबर के प्रत्येक शनिवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 22 जिलों में विरोध प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा जाएगा। इसके बाद 22 सितंबर को अलीगढ़ में संर्घष समिति की बैठक में अगली रणनीति तय की जाएगी।
बार सभागार में पश्चिमी उत्तर प्रदेश हाई कोर्ट संघर्ष समिति की बैठक करीब पांच घंटे तक चली। समिति के चेयरमैन राजेंद्र ङ्क्षसह जानी एवं संयोजक देवकी नंदन शर्मा ने बताया कि समिति करीब चार दशक से पश्चिमी उप्र में हाई कोर्ट के बेंच की मांग कर रही है। इसे लेकर लगभग सभी राजनैतिक दलों के नेताओं ने आश्वासन दिया।
लेकिन किसी ने वकीलों की मांग पूरी नहीं की। इससे पश्चिमी उप्र के 22 जिलों के लोगों को इलाहाबाद तक दौड़ लगानी पड़ती है। चेयरमैन ने बताया कि शुक्रवार को गाजियाबाद की बैठक में एक माह के आंदोलन की रणनीति बनाई गई है। इसमें प्रत्येक शनिवार को हड़ताल के साथ बार एसोसिएशन से धरना प्रदर्शन करने को कहा गया है।
अलीगढ़ में 22 सितंबर को संघर्ष समिति की बैठक में आंदोलन की अगली रणनीति पर चर्चा होगी। बैठक में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल पंडित, उपाध्यक्ष सागिर अली समेत अन्य अधिवक्ता मौजूद थे।