हर्ष फायरिंग में बच्चे की जान लेने वाले पकड़े

दादरी। गांव घोड़ी बछेड़ा में सगाई के दौरान हर्ष फायरिंग में गौरव की मौत के आरोप में कोतवाली दादरी पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस ने हर्ष फायरिंग के दौरान चलाई गई बंदूक भी बरामद की है।

कोतवाली प्रभारी राम सेन सिंह ने बताया कि 12 दिसंबर को घोड़ी बछेड़ा में सगाई समारोह चल रहा था। इसी दौरान यहां पर धर्मेंद्र का चचेरा भाई गौरव भी मौजूद था। सगाई में आए भोला उर्फ सौरभ पुत्र रमेश, सचिन उर्फ बिट्टू पुत्र सुखबीर, धर्मराज पुत्र हरिओम को गिरफ्तार किया गया है।

विनय घोड़ी बछेड़ा गांव में मंदिर के पास से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने धर्मेंद्र की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज की थी।

यहां से शेयर करें

49 thoughts on “हर्ष फायरिंग में बच्चे की जान लेने वाले पकड़े

Comments are closed.