हथियारबंद बदमाशों ने युवक से लूटी बाइक

नोएडा। थाना ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के अंतर्गत भाटी गोल चक्कर के पास दो बाइक सवार बदमाशों ने एक बाइक सवार को ओवरटेक करके रोका और हथियार के बल पर उससे मोटरसाइकिल व अन्य सामान लूट लिया। थाना ग्रेटर नोएडा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार बुलंदशहर निवासी ओमप्रकाश पुत्र श्रीपाल बाइक से ग्रेटर नोएडा आया था। जब वह लौट रहा था इसी दौरान भाटी गोल चक्कर के पास अचानक से दो युवकों ने उसे रोका और उससे मोटरसाइकिल व अन्य सामान लूटकर फरार हो गए।
थाना प्रभारी धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि शिकायत मिलते ही पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है और बदमाशों की तलाश की जा रही है। जिले में लुटेरे पुलिस को सीधे चुनौती दे रहे हैं।

यहां से शेयर करें

45 thoughts on “हथियारबंद बदमाशों ने युवक से लूटी बाइक

Comments are closed.