सोसायटिज में लगी लिफ्ट की होगी जांच

नोएडा। लोगों की सुरक्षा को देखते हुए नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान द्वारा उठाई गई मांग अब रंग लाने लगी है। सोसाटिज में लगी लिफ्ट की जांच की जाएगी।  प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने नियोजन और परियोजना विभाग के अधिकारियों को लिफ्टों की जांच करने का आदेश दिया है। नोएडा के साथ-साथ ग्रेटर नोएडा में भी यह
जांच होगी।
नोएडा और ग्रेटर नोएडा की ग्रुप हाउसिंग सोसायटियों में लगी लिफ्टों में लगातार हादसे हो रहे हैं। बहुमंजिला इमारतों में रहने वाले परिवार असहज महसूस कर रहे हैं। निवासियों की शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी आलोक टंडन ने जांच का आदेश दिया है। नियोजन और परियोजना विभाग के अफसरों की टीम एक-एक सोसायटी में जाकर लिफ्टों की जांच करेंगे। नेफोवा के अध्यक्ष अभिषेक कुमार का कहना है कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा की सोसायटियों से सैकड़ों शिकायतें प्राधिकरणों को भेजी गई हैं। सोसायटियों में सबसे बुरा हाल लिफ्टों का है।

यहां से शेयर करें