सोनीपत के भैंसवाल कलाँ के सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में जल्द शुरू होगी शिशु प्रसव सेवा – पंडित उमेश शर्मा
सोनीपत के भैंसवाल कलाँ के सामुदायिक स्वास्थ केंद्र (भैंसवाल कलाँ अस्पताल) के उद्धार और उन्नति के लिए एक बड़ी ख़ुशी की खबर है। यहाँ 1 जुलाई से जच्चा बच्चा कि सुविधा के लिए शिशु डिलीवरी सेवा शुरू होने जा रही है।
ज़िला स्वास्थ अधिकारी सीएमओ सोनीपत डॉ जय किशोर के साथ पंडित उमेश शर्मा भाजपा नेता ने दौरा किया। इस दौरे के दौरान डिप्टी सीएमओ, भैंसवाल पीएचसी इंचार्ज डॉ तरुण यादव, डॉ भावना सैनी व समस्त स्टाफ मौजूद रहे।
स्वास्थ्य केन्द्र में शिशु प्रसव सेवा शुरू होने से यहां के ग्रामीण और इलाक़े के आस पास के गाँवों भैंसवाल, आवली, फ़रमाना, जसराना, बिलान, गिवाना, कटवाल, बिधल, बलि आदि को काफ़ी सहूलियत मिलेगी। सीएमओ सोनीपत डॉ जय किशोर के प्रयास के चलते अस्पताल में अच्छी सुविधा देने की पूरी तैयारी है।
भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य पं उमेश शर्मा ने कहा है इस अवसर पर कहा कि कि वह चंडीगढ़ जाकर जल्द ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मिलकर इस अस्पताल को सभी सुविधाओं से लैस करने के साथ 24 घण्टे सेवा उपलब्ध करवाने का पूरा प्रयास करेंगे। साथ ही भैंसवाल कलाँ या फ़रमाना को सब तहसील बनाने की माँग भी करेंगे।