सीवर के खुले ढक्कन दे रहे मौत को दावत

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण गांव रूपबास में सीवर के ढक्कन खुले हुए हैं। कई बार तो बच्चे भी सीवर में गिर गए है।

फाटक बंद होने के कारण यातायात एस्कॉर्ट कॉलोनी से होकर गांव रुपावास में निकलकर बाईपास पर चले जाते हैं जिससे कि सड़क टूट गई है। सीवर के ढक्कन खुले होने के कारण दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में शिकायत करने के बावजूद भी नहीं जागा। पूर्व में भी विधायक का लेटर व पूर्व ग्राम प्रधान का भी दे चुके हैं लेकिन आज तक कोई भी सुनवाई नहीं हुई है। ग्रामीणों का कहना है की प्रधानी खत्म हो चुकी है जिससे कि विकास कार्य कराने का हक ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का बनता है।

यहां से शेयर करें

24 thoughts on “सीवर के खुले ढक्कन दे रहे मौत को दावत

Comments are closed.