सीबीएसई ईस्ट ज़ोन स्केटिंग प्रतियोगिता में विबग्योर के विद्यार्थी चमके
नोएडा। भारत में सबसे अच्छी अंतरराष्ट्रीय स्कूलों में से एक, विबग्योर ग्रुप ऑफ स्कूल्स के विद्यार्थियों ने आगरा में आयोजित की गई सीबीएसई ईस्ट ज़ोन स्केटिंग प्रतियोगिता में कुल 13 मेडल हासिल किए। विबग्योर हाई, लखनऊ के विद्यार्थियों ने यूपी, बिहार, मध्य प्रदेश और झारखंड के कुल 104 स्कूलों और विभिन्न आयु वर्ग के 800 से ज्यादा विद्यार्थियों के साथ प्रतिस्पर्धा की थी। इस प्रबल प्रतियोगिता में विबग्योर के विद्यार्थियों ने कुल 5 गोल्ड, 5 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज़ मेडल हासिल किए। इनमें से छ: विजेताओं का चयन राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए भी किया गया है जो नवंबर 2018 में आयोजित की जाएगी। ग्रेड 2 की हर्षिता सिंह, ग्रेड 3 के मन्नत अशरफ और ग्रेड 5 की जिया सुखवानी को एक-एक गोल्ड और एक-एक सिल्वर मेडल मिला जबकि ग्रेड 3 की शिवाली को दो गोल्ड मेडल्स मिले। ग्रेड 2 के अक्षत सिंह और ग्रेड 5 के शौर्य तिवारी को एक-एक सिल्वर मेडल मिला जबकि ग्रेड 5 की ईवा साहू और तनिषी सिंह को क्रमश: दो ब्रॉन्ज़ और एक ब्रॉन्ज़ मेडल मिला।
विद्यार्थियों को बधाई देते हुए, प्रिंसिपल मिस रश्मि सिंह ने कहा, मुझे अपने विद्यार्थियों पर गर्व है जिन्होंने न केवल इतने सारे मेडल्स और सम्मान जीतकर बल्कि राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए भी क्वालिफाई करके बेहतरीन काम किया है। मुझे भरोसा है कि हमारे विद्यार्थी इस जोश को बनाए रखेंगे और आने वाले महीनों में और भी कई मेडल्स जीतेंगे।