सीबीआई ने घूस लेते इनकम टैक्स अफसर को दबोचा

कानपुर। सीबीआई लखनऊ की एंटी करप्शन टीम ने कानपुर में तैनात आयकर अधिकारी पीडी साहू को 25 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. आरोपी अधिकारी शहर के ही एक शेयर ब्रोकर की फर्म का ऑडिट कराने के लिए बार-बार नोटिस भेज रहा था। मामले को खत्म करने के लिए 25 हजार रुपये की मांग की गई थी। आरोपी अधिकारी को गिरफ्तार कर सीबीआई लखनऊ ले गई है।
फिलहाल सीबीआई लखनऊ में आरोपी अफसर से लखनऊ में पूछताछ करेगी। मूलरूप से झांसी निवासी आयकर अधिकारी पीडी साहू कानपुर में सिविल लाइंस स्थित प्रधान आयकर आयुक्त रेंज-2 के कार्यालय में तैनात है। इस कार्यालय में कंपनियों के आयकर से संबंधित प्रकरण आते हैं। पीडी साहू को कंपनी सर्किल में वार्ड 6 (3) की जिम्मेदारी दी गई थी। कुछ दिन से शहर के पुराने शेयर ब्रोकर के बजाज एंड फर्म के मालिक दशरथ प्रसाद अपने केस के संबंध में विभाग का चक्कर लगा रहे थे।

यहां से शेयर करें