सीबीआई की जासूसी! छुट्टी पर भेजे गए सीबीआई चीफ के घर के बाहर से पकड़े गए 4 संदिग्ध

सीबीआई की जासूसी! छुट्टी पर भेजे गए सीबीआई चीफ के घर के बाहर से पकड़े गए 4 संदिग्ध
नई दिल्ली। सीबीआई में चल रहा घमासान अब दफ्तरों से निकल कर सड़क पर आ गया है। आज सुबह सीबीआई के डायरेक्टर (छुट्टी पर भेजे गए) आलोक वर्मा के घर के बाहर से 4 लोगों को पकड़ा गया है। इन सभी पर आलोक वर्मा के घर के बाहर संदिग्ध गतिविधियां करने का आरोप है। दिल्ली पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया है और इनसे पूछताछ की जा रही है। बता दें कि गुरुवार सुबह ये सभी आलोक वर्मा के घर के बाहर हंगामा कर रहे थे। जिसके बाद आलोक वर्मा के पर्सनल सुरक्षागार्ड उन्हें पकड़कर आवास के अंदर ले गए और पूछताछ शुरू की।
दिल्ली पुलिस ने इन सभी को हिरासत में ले लिया है, सभी के पास आईबी के कार्ड मौजूद थे। पुलिस अभी भी इन लोगों के बारे में अधिक जानकारी निकाल रही है। बता दें कि सुबह हंगामा कर रहे लोगों को सुरक्षागार्ड पूछताछ के लिए घर में ले गए थे। सुरक्षागार्ड के मुताबिक, ये सभी आलोक वर्मा के घर के बाहर संदिग्ध गतिविधि कर रहे थे। इन लोगों के पास से कई फोन भी बरामद किए गए हैं, इनके पास जो कार्ड मिले हैं उनमें आईबी में इनकी क्या पोस्ट है उसकी जानकारी दी गई है। बताया जा रहा है कि ये चारों लोग बीती रात ही दो गाडिय़ों से आलोक वर्मा के घर के बाहर पहुंचे थे।

यहां से शेयर करें