सीओ को टुकड़े-टुकड़े करने की धमकी

बागपत। पंचायत में सीओ को टुकड़े- टुकड़े करने की धमकी देने का एक वीडियो वायरल हुआ है। जहां भरी पंचायत में मंच से बोलते हुए मृतक शाकिब के पिता ने सीओ बडौत रामानंद कुशवाहा को टुकड़े-टुकड़े करने की धमकी दी।
पीडि़त नफीस ने कहा, सीओ और तत्कालीन इंस्पेक्टर आरोपियों से मिले हुए हैं। इंस्पेक्टर का तबादला हो गया, लेकिन सीओ अब भी यहीं है। इंसाफ नहीं मिला तो वह सीओ के टुकड़े-टुकड़े कर देगा। यह धमकी तब दी गई, जब सिपाही से लेकर इंस्पेक्टर तक पंचायत में मौजूद थे। दरअसल, 6 मई को नेहरू रोड पर एक युवक का नाले से शव बरामद हुआ था, जिसकी पहचान नगर के ही शाकिब के रूप में हुई थी। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद दावा किया था कि शाकिब की नाले में गिरने और डूबने से मौत हुई है, जबकि उसके पिता नफीस का आरोप है कि शाकिब की कई लोगों ने मिलकर हत्या कर शव नाले में फेंक दिया। इसी मामले में जुमे की नमाज के बाद फूंसवाली मस्जिद के बाहर सर्व समाज की पंचायत बुलाई गई थी. पंचायत में वक्ताओं ने हत्याकांड की निष्पक्ष जांच कराने और आरोपितों को गिरफ्तार करने की मांग की।

यहां से शेयर करें