सीएम के समक्ष रखी फ्री-होल्ड की मांग

नोएडा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नोएडा के लोगों से यहां की समस्याएं जानने की कोशिश की। फोनरवा अध्यक्ष एनपी सिंह की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिला।

एनपी सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री के समक्ष उन्होंने सात मांग रखी है। जिसमें नोएडा को फ्री होल्ड करना, यहां बिजली की तारों को अंडर ग्राउंड करना, सेक्टर 30 जिला अस्पताल में एम्स बनाना और एक आईसीयू का निर्माण, इसके अलावा शहर में एक ही कॉलेज है जिसमें पूर्ति नहीं हो पाती है इसलिए अतिरिक्त कॉलेज बनाने की मांग भी मुख्यमंत्री के समक्ष रखी गई।

श्री सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री से आग्रह किया गया कि आरडब्लूए को मान्यता दिलाई जाए और नोएडा प्राधिकरण की बोर्ड में आरडब्ल्यूए के लोगों को भी प्रतिनिधित्व दिया जाए। बीते दिन वह मुख्यमंत्री से मिले थे और मुख्यमंत्री ने सभी समस्याएं सुनने के बाद उन्हें निस्तारण का आश्वासन दिया।

यहां से शेयर करें