सीआरपीएफ जवान की गोली लगने से मौत

लखनऊ। सरोजनीनगर स्थित सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र में आज सुबह वाशरमैन मनजिंदर सिंह की संदिग्ध हालात में गोली लगने से मौत हो गई। पिस्टल से कई फायर की आवाज सुनकर परिसर में खलबली मच गई।

मौके पर पहुंचे सीआरपीएफ जवानों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस के अनुसार सिर में गोली लगने से वाशरमैन मनजिंदर सिंह की मौत हुई है। पुलिस के मुताबिक जवान ने साथी की पिस्टल से खुद को गोली मारी है। घटना के बाद मौके पर मौजूद सीआरपीएफ जवानों ने इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को देने के साथ ही आननफानन उसे परिसर में मौजूद विभागीय अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बाद में सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस को छानबीन के दौरान घटना में प्रयुक्त पिस्टल के खोखे गार्ड रूम में पड़े मिले।

यहां से शेयर करें

45 thoughts on “सीआरपीएफ जवान की गोली लगने से मौत

Comments are closed.