गाजिय़ाबाद। सिलेंडर फटने से मकान की दीवार के नीचे दबने से बच्चों सहित पांच लोग बुरी तरह घायल हो गए। विजय नगर थाना अंतर्गत लाल क्वाटर में जो कि सरकारी आवासीय योजना के अंतर्गत डूडा द्वारा बनाये गए मकानों में से एक दो मंजिला मकान आज सुबह अचानक एक धमाके से भरभरा कर गिर गया। जिसमें अलग-अलग दो परिवारों के 5 लोग बुरी तरह घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलो को स्थानीय
से जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से दिल्ली रेफर कर दिया गया है । घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है। घायलो में सविता, सुशीला, रजिया व अन्य है। पुलिस की एक टीम घटना की जांच कर रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि मकान बहुत जर्जर हैं। इसलिए ज्यादा क्षति हुई है।

