लखनऊ। सूबे की योगी सरकार की पहली सिपाही भर्ती परीक्षा आज से शुरू हो रही है। 41, 520 पदों पर सिपाहियों की लिखित परीक्षा 18 और 19 जून को 56 जिलों में आयोजित हो रही है। करीब 22.67 लाख अभ्यर्थी 56 जिलों में बने 860 परीक्षा केंद्र में दो पालियों में लिखित परीक्षा देंगे।सोमवार और मंगलवार को होने वाली सिपाहियों की भर्ती परीक्षा से पहले एसटीएफ ने आजमगढ़, गोरखपुर और इलाहाबाद में नकल गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने अभ्यर्थी मनीष कुमार यादव, अजय कुमार यादव और गैंग के एजेंट फूलचंद्र पटेल को गिरफ्तार किया है। हालांकि कोचिंग संचालक राधेश्याम पांडेय, देवकी नंदन वर्मा व शिक्षक सुधीर यादव फरार हैं।कोचिंग संचालक गिरोह का सरगना बताया जा रहा है। गिरफ्त में आए आरोपियों से सिम स्लॉट, स्पाई माइक अमेट समेत कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किया गया है। गिरोह अभ्यर्थियों को पास कराने के एवज में पांच-पांच लाख रुपए ले रहा था। इनके अलावा अब तक 12 लोग गिरफ्तार किए गए हैं।आज होने वाली सिपाही भर्ती परीक्षा में सबसे अधिक अभ्यर्थी वाराणसी जोन में शामिल होंगे। यहां चार पालियों में 5.69 लाख अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे।

