साइबर स्मार्ट वर्कशॉप फॉर वूमेन सेफ्टी पुलिस कमिश्नर ने दिए टिप्स, ऐसे बच सकते है आॅन लाइन ठगी से

नोएडा। महिला से सम्बन्धी साइबर क्राइम (cyber Crime) पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए पुलिस आयुक्त कार्यालय सेक्टर 108 के सभागार में पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर आलोक सिंह ( Noida police commissinor Alok Singh )की अध्यक्षता व अपर पुलिस आयुक्त भारती सिंह के नेतृत्व में साइबर स्मार्ट वर्कशॉप फॉर वूमेन सेफ्टी का आयोजन किया गया। जिसका संचालन डीसीपी महिला सुरक्षा डा. मीनाक्षी कात्यायन द्वारा किया गया।
पुलिस कमिश्ररेट गौतमबुद्धनगर के सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों सहित स्कूल, कालेज की छात्राओं, सोसाइटी की महिलाओं तथा महिला पुलिस कर्मियों सहित लगभग 400 महिलाओं को साइबर विशेषज्ञ रक्षित टंडन व अमित दुबे द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम में कमिश्नर आलोक कुमार ने कहा कि वर्तमान में महिलाओं को साइबर अपराध से सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस अपने स्तर से इन साइबर अपराधियों पर लगातार नकेल कस रही है किंतु इस पर प्रभावी अंकुश तभी संभव है जब महिलाये साइबर अपराधध् अपराधियों के संबंध में अधिक से अधिक जागरूक होंगी। उन्होंने कहा कि निजी जानकारी को सुरक्षित रखने के लिए अपने मोबाइल एप अथवा मोबाइल के पासवर्ड साधारण ना हो या एक जैसे ना हो साथ ही किसी भी स्थिति में अपनी निजी जानकारी किसी के साथ साझा ना करें।
कार्यशाला में अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय भारती सिंह, पुलिस उपायुक्त महिला एवं बाल सुरक्षा डा. मीनाक्षी कात्यायन एवं डीसीपी ट्रैफिक गणेश प्रसाद आदि की मौजूदगी में करीब 20 विभिन्न विद्यालयों से आईं 194 छात्राओं व 21 शिक्षक, विभिन्न सोसाइटी व सेक्टर से उपस्थित हुईं 153 महिलाओं तथा महिला पुलिस कर्मियों ने भाग किया।

यहां से शेयर करें