सरकारी नौकरी लगवाने वाले गिरोह का भंडाफोड़

नोएडा। सरकारी नौकरी के लिए छात्र कई-कई साल मेहनत करते हैं लेकिन सांठगांठ करने वाले उन छात्रों का चयन करा देते हैं जो एक दिन भी नहीं पढ़ते। एक ऐसे ही गिरोह का यूपी एसटीएफ ने भंडाफोड़ किया है। एसटीएफ ने दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक फाच्र्यूनर व एन्डेवर गाड़ी बरामद की है।

यूपी एसटीफ की नोएडा यूनिट ने बिजनौर के थाना शिवालाकला क्षेत्र से विभिन्न सरकारी नौकरियों जैसे ग्राम विकास अधिकारी, पुलिस, सेना, एलईटी ग्रेड, एसएससी आदि की परीक्षाओं में पास कराने के नाम पर झांसा देकर बड़े पैमाने पर ठगी करने वाले गैंग के सरगना सूरज शैलेंद्र मलिक, ग्राम भदोड़ा, थाना रोहटा मेरठ और उसके सहयोगी विरेंद्र, बिजनौर को गिरफ़्तार किया है।

इस दौरान सेना में भर्ती के लिए 5 अनफिट अभ्यर्थीयों के मिलिट्री हॉस्पिटल द्वारा जारी किया ओरिजिनल मेडिकल सर्टिफि़केट, ग्राम विकास अधिकारी, पुलिस भर्ती आदि से सम्बंधित एडमिट कार्ड्स, 1,65,000 कैश, एक फॉर्च्यूनर कार, एक फ़ोर्ड एंडेवर कार, अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद की गई है।

यहां से शेयर करें