समर्थकों के आगे राहुल गांधी झुके तभी पायलट बने डिप्टी सीएम

नई दिल्ली। राजस्थान में सीएम पद को लेकर विवाद ना हो इसका फार्मूला कांग्रेस ने आखिर निकाल ही लिया। अशोक गहलोत मुख्यमंत्री बनाए गए हैं जबकि सचिन पायलट को उप मुख्यमंत्री का पद दिया गया है। सचिन पायलट के समर्थकों ने चारों तरफ हंगामा किया था जिसे देखते हुए राहुल गांधी को पायलट के बारे में सोचना पड़ा और उन्हें उप मुख्यमंत्री बनाया गया। इसके बाद सचिन पायलट के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई।

नोएडा से सैंकड़ों सचिन पायलट के समर्थक उनकी कोठी पर पहुंचे थे। इसके बाद कांग्रेस मुख्यालय के सामने एकत्र होकर उन्होंने सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाने की मांग रखी थी।
कांग्रेस नेता राम कुमार तंवर ने बताया कि पार्टी के लिए सचिन पायलट ने राजस्थान में जमकर मेहनत की थी। हालांकि शीर्ष नेतृत्व ने जो तय किया है वह सराहनीय है।

वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय चौधरी, चौधरी लियाकत, सत्येंद्र शर्मा व कई अन्य दिल्ली पहुंचे थे। आखिरकार कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को सचिन पायलट के समर्थकों के आगे झुकना पड़ा और फिर राजस्थान की कमान कैसे और कौन संभालेगा इसका फैसला हो पाया।

यहां से शेयर करें

46 thoughts on “समर्थकों के आगे राहुल गांधी झुके तभी पायलट बने डिप्टी सीएम

Comments are closed.