सभी लोकसभा क्षेत्र में खुलेंगे पासपोर्ट सेवा केंद्र

नई दिल्ली। भारत सरकार मार्च, 2019 तक देश के सभी यानी 543 संसदीय क्षेत्रों में पासपोर्ट सेवा केंद्र खोलेगी। विदेश मंत्री वीके सिंह ने यह जानकारी दी है। बुधवार को वाणिज्य दूतावास में पासपोर्ट सेवा प्रोग्राम लॉन्च किया गया। इस कार्यक्रम में बोलते हुए वीके सिंह ने कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करने में जुटी है कि किसी भी भारतीय नागरिक को पासपोर्ट लेने में कोई परेशानी न हो। फिर चाहे वह देश में पासपोर्ट बनाए या भारत के बाहर। उन्होंने इस दौरान यह भी कहा कि भारत में पासपोर्ट सेवाओं की डिलीवरी में काफी बदलाव आया है।

यहां से शेयर करें

47 thoughts on “सभी लोकसभा क्षेत्र में खुलेंगे पासपोर्ट सेवा केंद्र

Comments are closed.