सब रजिस्ट्रार दफ्तर को शिफ्ट करने का हो रहा विरोध, जानें क्या होगी परेशानी
ग्रेटर नोएडा । वर्तमान में सब रजिस्ट्रार दफ्तर सदर ग्रेटर नोएडा के गामा 2 सेक्टर में ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण की खाली की हुई बिल्डिंग में पिछले 27 वर्षों से सुचारू रूप से चल रहा है। सब रजिस्ट्रार दफ्तर यहां इसलिए बनाया गया था ताकि प्राधिकरण के अवंटियों को सिंगल विंडो सुविधा मिल सके परंतु अब संज्ञान में आया है कि उक्त दफ्तर के लिए कलेक्टेट भवन के पास सूरजपुर में वर्षों से जमीन चिन्हित है और इस दफ्तर को वहीं पर ट्रांसफर करने की योजना बन रही है। जिसका सब रजिस्ट्रार बार एसोसिएशन के पदाधिकारी और सदस्यों ने विरोध दर्ज किया।
कलेक्ट्रेट में कार पार्किंग की विकट समस्या
ज्ञापन सौंपते हुए बार एसोसिएशन के सभी सदस्यों ने बताया कि कलेक्ट्रेट में कार पार्किंग की विकट समस्या है और अगर वहां सब रजिस्ट्रर दफ्तर बन गया तो पार्किंग की समस्या और भी विकराल रूप ले लेगी। उनका कहना है कि यह आॅफिस तहसील सदर में स्थानांतरित कर दिया जाए जिससे उपभोक्ताओं को यहां रजिस्ट्री कराने के लिए खसरा खतौनी और विभिन्न दस्तावेजों के लिए बाहर न जाना पड़े। उन्होंने कहा तहसील सदर डाढा गांव के समीप है जहां अच्छा स्पेस पहले ही मौजूद है वहां उपभोक्ताओं को आने में सुविधा भी रहेगी। इस मौके पर सब रजिस्टार बार एसोसिएशन के अध्यक्ष महेश नागर, सचिव महेश भाटी, पूर्व बार एसोसिएशन अध्यक्ष रोहतास नागर, पूर्व अध्यक्ष दीपक शर्मा, विजय शर्मा, विजय रावत और उनकी कमेटी के समस्त पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे।