सफाई कर्मचारियों की पुलिस से झड़प

नोएडा। पिछले कई सप्ताह से अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे सफाई कर्मचारियों की आज उस वक्त पुलिस के साथ हाथापाई हो गई। जब वे प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में जाने की जिद पर अड़ गए इतना ही नहीं सफाई कर्मचारियों ने दूसरे गेट से कार्यालय में घुसने की कोशिश की जैसे ही करीब दो दर्जन कर्मचारी जबरदस्ती घुसने की कोशिश कर रहे थे तभी पुलिस ने बलपूर्वक उन्हें रोक दिया हालांकि आफ उड़ेगी पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया है। मगर बाद में सफाई कर्मचारियों ने कहा कि उन्हें पुलिस ने लात घूसे से पीता है प्राधिकरण की पुलिस में धक्का-मुक्की की बात से भी इनकार किया और कहा कि केवल कर्मचारियों को समझा-बुझाकर रोका गया है।

यहां से शेयर करें