उन्नाव। आसीवन थाना क्षेत्र के रसूलाबाद गांव के निकट इनोवा कार की बालू से लदे ओवरलोड ट्रक से टक्कर हो गई।
घटना में इनोवा कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में कार सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 लोग घायल हो गए. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है। जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। बता दें कि बांगरमऊ कोतवाली के गोरिया गांव के रहने वाले हीरा लाल, उनकी पत्नी निर्मला, बेटा सूरज, बेटी वैष्णवी सहित अन्य सात सवार मथुरा वृंदावन का दर्शन करने जा रहे थे।