सड़क पर बने अवैध कट के लिए जिम्मेदार होंगे अधिकारी

ग्रेटर नोएडा। ग्रेनो प्राधिकरण के एसीईओ ने निर्देश दिए हैं कि अलग-अलग स्थानों पर सड़क के किनारे बने कट बंद किए जाएं ताकि लोगों की जान बचाई जा सके। इस तरह के कट से कभी अचानक मोटरसाइकिल, कभी पैदल राहगीर तो कभी कोई जानवर किसी भी वाहन के सामने आ जाता है, जिससे दुर्घटनाएं हो रही हैं।

एसीईओ ने अपने निर्देश में कहा है कि ऐसे कट को जल्द से जल्द बंद किया जाए और अधिकारी सुनिश्चित करें कि आगे से कोई व्यक्ति इस तरह का कट न बनाए अन्यथा इसके लिए संबंधित अधिकारी जिम्मेदार होंगे।

सोमवार से यदि किसी भी क्षेत्र में अवैध कट पाये जाते हैं तो सम्बन्धित वरिष्ठ प्रबंधक / एरिया इंचार्ज के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जायगी। 24 दिसम्बर को मध्याह्न 12 बजे तक सभी वरिष्ठ प्रबंधकगण इस आशय का प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करेंगे।

यहां से शेयर करें

47 thoughts on “सड़क पर बने अवैध कट के लिए जिम्मेदार होंगे अधिकारी

Comments are closed.