संदिग्ध परिस्थितियों में किशोरी लापता

नोएडा। थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के अंतर्गत गांव सदरपुर से एक किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई।
परिजनों ने अपहरण की आशंका जताई है। हालांकि पुलिस कई अन्य दृष्टिकोण से जांच पड़ताल कर रही है। इस मामले में पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली है। मिली जानकारी के अनुसार गांव सदरपुर निवासी माया देवी की 15 वर्षीय बेटी राधा बीते दिन सुबह घर से किसी काम के लिए निकली थी। मगर रात तक नहीं लौटी। राधा के परिजनों ने उसकी काफी तलाश की मगर जब उसका कोई सुराग नहीं मिला। तब देर रात थाना सेक्टर-39 पुलिस से शिकायत की गई।  पुलिस ने शिकायत लेकर गुमशुदगी दर्ज कर ली है। पुलिस पता लगा रही है कि राधा किन-किन लोगों से बातचीत करती थी। आस पड़ोस में बात करने पर एक लड़के की भूमिका भी निकल कर सामने आ रही है।

यहां से शेयर करें