संदिग्ध परिस्थतियों में छात्रा लापता, अपहरण की आशंका

नोएडा। थाना सेक्टर 58 क्षेत्र के अंतर्गत रजत विहार से संदिग्ध परिस्थितियों में एक छात्रा लापता हो गई। फिलहाल छात्रा के अपहरण की आशंका जताई गई है। थाना प्रभारी पंकज राय का कहना है कि छात्रा की तलाश की जा रही है। हालांकि अब तक कोई रेंसम कॉल नहीं आया है और ना ही कोई ऐसी परिस्थितियां है, जिससे पता चले कि अपहरण हुआ है।

उन्होंने बताया कि प्रंशिका त्यागी पुत्री एसएम त्यागी बीती रात करीब 8:30 बजे सेक्टर-18 स्थित कोचिंग से घर लौटी थी। कैब से उतरने के बाद अचानक वह गायब हो गई। परिजनों का कहना है कि प्रतिदिन वह मोबाइल लेकर जाती थी। मगर, कल मोबाइल लेकर नहीं गई।

थाना प्रभारी का दावा है कि जल्दी छात्रा को बरामद कर लिया जाएगा। रजत विहार में छात्रा के लापता होने के बाद तरह-तरह की चर्चाएं की जा रही हैं।

यहां से शेयर करें