फिल्म ‘गोल् का ट्रेलर राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी साल की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘संजू के साथ रिलीज होगा। अक्षय कुमार अभिनीत ‘गोल्ड अपने पोस्टर और टीजर के जरिए दर्शकों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर सही दिशा में कदम बढ़ा रहा है। देश ने 12 अगस्त 1948 में ओलंपिक के दौरान एक स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में अपना पहला स्वर्ण पदक जीता था। अक्षय कुमार अभिनीत आगामी फिल्म ‘गोल्ड को 1948 में हुए ओलंपिक में स्वतंत्र भारत के पहले स्वर्ण पदक के 70 वर्षों को चिन्हित करते इस स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज किया जाएगा। फिल्म ‘गोल्डÓ के माध्यम से अभिनेता अक्षय कुमार पहली बार रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर के एक्सेल एंटरटेनमेंट के साथ मिल कर काम कर रहे है।मा कागती द्वारा निर्देशित इस फिल्म के साथ टीवी अभिनेत्री मौनी रॉय बॉलीवुड में अपना पहला कदम रखने जा रही है। ‘गोल्ड 15 अगस्त 2018 को रिलीज होगी।