शूटिंग में पदक जीतने वाले अभिनंदन को भजेंगे मेडलविंग

कमांडर अभिनंदन को शूटिंग में जीते हुए मेडल भेजने की तैयारी की जा रही है हाल ही में देहरादून में आयोजित नेशनल मास्टर गेम 2019 प्रतियोगिता में हुनर दिखाने वाले सहारनपुर के खिलाडयि़ों ने ऐलान किया है कि वह अपने जीते हुए मेडल अभिनंदन को समर्पित करते हैं इस प्रतियोगिता में सहारनपुर राइफल क्लब के महासचिव फैसल खान ने 1 सिल्वर मेडल अफजाल अहमद ने 2 सिल्वर मेडल और सिराज खान ने दो पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया था लेकिन अभिनंदन को अपने मैडल समर्पित करने के बाद तीनों ने एक फिर भाईचारे की मिसाल पेश की है तीनों शूटर्स का कहना है कि वे अपने मैडल देश की रक्षा करने वाले विंग कमांडर अभिनंदन को समर्पित करना चाहते हैं क्योंकि अभिनंदन ने पाक में घुसकर उनके विमान ध्वस्त किए हैं

यहां से शेयर करें