शिकायतों का तत्परता से निस्तारण करें : डीएम
हापुड़ । जिलाधिकारी अदिति ङ्क्षसह ने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। जिन शिकायतों का निस्तारण नहीं हो सका। मौके पर जाकर उनका गुणवत्तापूर्वक निस्तारण किया जाए। यहां 63 में से छह शिकायतों का निस्तारण किया गया। धौलाना में 47 में से छह और गढ़मुक्तेश्वर में 28 में से तीन शिकायतों का निस्तारण किया गया। नगर पालिका सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में अतुल गौड़ ने गोल मार्केट से अतिक्रमण हटवाने, ग्राम दादरी निवासी पुष्पा ने भूमि की पैमाइश कराने,सभासद सुमन पाल ने सरकारी रास्ते से अवैध कब्जा हटवाने, गिरधरपुर तुमरैल निवासी सीमा ने मकान बनवाने के लिए आर्थिक सहायता दिलाने, मोहल्ला भण्डा पट्टी निवासी रहीसुद्दीन से प्रधानमंत्री आवास योजना में मकान दिलवाने,गांव ट्याला निवासी आकिल ने तालाब से अवैध कब्जा हटवाने, गांव सादिकपुर निवासी प्रवीण कुमार ने शौचालय बनवाने, मोहल्ला चमरी निवासी मुनेश देवी ने पुत्री की शादी के लिए अनुदान दिलाने का अनुरोध किया। राष्ट्रीय सैनिक संस्था के जिला उपाध्यक्ष मुकेश त्यागी, मयंक त्यागी, हिमांशु त्यागी ने सरकार नाली से अवैध कब्जा हटवाने, कोठी गेट नई आबादी निवासी सन्नी ने ने बताया कि 15 अक्टूबर को उसकी पत्नी चार साल की बच्ची के साथ घर से नकदी, आभूषण व अन्य सामान लेकर चली गई।