नोएडा। शादी का झांसा देकर रेप करने का मामला सामने आया है। इतना ही नहीं पीडि़ता ने रेप के साथ-साथ धमकी देने की भी शिकायत की है।
बताया जा रहा है कि केशव द्विवेदी पुत्र राजकुमार ने रेखा (बदला हुआ नाम) को काफी समय पहले संपर्क किया। जब दोनों की बातचीत बन गई तो केशव ने शादी का वादा कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार मथुरा में रहने वाली रेखा ने थाना फेज-3 में पुलिस से शिकायत की है कि एक व्यक्ति ने उसको शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया है और अब बार-बार धमकियां दे रहा है। कई बार रेखा के परिवार को भी धमकी दी गई है। जिससे परेशान होकर उसने रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। बताया जा रहा है कि मामला प्रेम-प्रसंग का है। जिस व्यक्ति पर आरोप लग रहे हैं वह पहले से ही शादीशुदा था मगर, उसने युवती से हकीकत छिपाए रखी।
शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है
– एसएचओ