शातिर लुटेरे गिरफ्तार, सात मोबाइल मिले

नोएडा। थाना सेक्टर-20 पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से लूट एवं चोरी के साथ मोबाइल फोन बरामद करने का दावा किया है।
थाना प्रभारी मनीष सक्सेना ने बताया कि बीती रात पुलिस निठारी के पास चेकिंग कर रही थी, इसी दौरान दो युवकों को रोका गया। जब उनसे पूछताछ की तो पता चला कि यह शातिर लुटेरे हैं। पुलिस ने इनके नाम बादल और आकाश बताए हैं। इनके कब्जे से मोबाइल फोन बरामद हुए हैं जिसमें दो मोबाइल लूट के ट्रेस किए जा चुके हैं।

यहां से शेयर करें