शव मिला, हत्या-आत्महत्या में उलझा केस

नोएडा। थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर 20 इलाके में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मामला हत्या और आत्महत्या के बीच उलझा हुआ है। जिस वक्त इस व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया तब उसके गले पर गहरे चोट के निशान थे।

डॉक्टरों ने जब जांच की तो पता चला कि इसकी मौत काफी देर पहले ही हो चुकी है। शव की शिनाख्त सेक्टर 20 निवासी शैलेंद्र मिश्रा के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना सेक्टर 20 प्रभारी मनोज पंत का कहना है कि संभवत: शैलेंद्र ने फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त की है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता
चल सकेगा। इस खबर के मिलते ही परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई है।

यहां से शेयर करें