विवाहिता पर मिट्टी का तेल डालकर जिंदा जलाया

जेवर। थाना जेवर क्षेत्र के अंतर्गत गांव गोपालगंज में एक विवाहिता को मिट्टी का तेल डालकर जिंदा जलाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि विवाहिता का काफी समय से ससुराल पक्ष से विवाद चल रहा था। कई बार समझौता कराया गया लेकिन बात नहीं बनी। 19 दिसंबर को विवाहिता प्रीति को जला दिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार अलीगढ़ निवासी भरत सिंह पुत्र गुमान सिंह ने थाना जेवर में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी बहन प्रीति को उसके ससुराल वालों ने मिट्टी का तेल डालकर जिंदा जला दिया है। रिपोर्ट दर्ज कराने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई।

इस मामले में प्रीति के पति कैलाश पुत्र प्रेमचंद, सास सजावटी, ससुर प्रेमचंद, धर्मेंद्र आदि के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

इस मामले में हत्या की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। फिलहाल इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

यहां से शेयर करें

42 thoughts on “विवाहिता पर मिट्टी का तेल डालकर जिंदा जलाया

Comments are closed.