नोएडा। गांव हरौला में विवाहिता की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि जहर देकर उनकी बेटी को मारा गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना सेक्टर-20 प्रभारी मनोज पंत ने बताया कि महिला के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है ताकि मृत्यु के कारणों का पता चल सके।
मिली जानकारी के अनुसार 4 साल पहले मथुरापुर, मुरादनगर निवासी जीत राम की बेटी रीमा की शादी निशु गुर्जर से हुई थी। निशु गांव हरौला में अपने परिवार के साथ रहता है। जीतराम के अनुसार बीती रात करीब 9 बजे उनकी बात बेटी से हुई थी और करीब 1 बजे उनके पास फोन आया कि बेटी ने जहर खाकर जान दे दी है। लेकिन जहर क्यों खाया इस बारे में उन्हें पता नहीं चल सका।
खबर लिखे जाने तक इस मामले में जीतराम ने पुलिस को किसी भी प्रकार की तहरीर नहीं दी थी। बताया जा रहा है कि समाज के कुछ लोग इस मामले में समझौता कराने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि जीतराम का कहना है कि मुझे मेरी बेटी के लिए न्याय चाहिए। जांच होनी चाहिए कि उसकी मौत आखिर कैसे हुई है।