नोएडा। शहर विधायक पंकज सिंह ने आज गांव हाजीपुर में पहुंच जनसंवाद किया। यहां विधायक के समक्ष लोगों ने कई समस्याएं रखी। जिसमें बरात घर में किचन बनवाना और प्राइमरी स्कूल में बच्चों के खेलने के लिए प्लेग्राउंड बनवाने की मांग रखी।
इसके अलावा कुछ अन्य समस्याएं थी जिनको विधायक ने पहले निस्तारित कराया था। इसके बाद पंकज सिंह गांव गेझा के शिव मंदिर पहुंचे। यहां भी लोगों से उन्होंने जनसंवाद किया और प्राधिकरण की टीम को लेकर वे लोगों के बीच गए ताकि समस्या का पता चलते ही उसका तत्काल निस्तारण कराया जा सके। पंकज सिंह ने कहा कि मैं आप लोगों की समस्याएं जानकर उनका जल्द से जल्द निस्तारण कराने पर विश्वास करता हूं। इस दौरान उनके साथ महानगर अध्यक्ष राकेश शर्मा, श्रीमति डिंपल आनंद, रवि अवाना, प्रवीण त्यागी समेत कई भाजपा नेता मौजूद थे।