विधायक के प्रयास लाने लगे रंगसरकारी स्कूलों में पीटीएम से पैरेंट्स खुश

नोएडा। शहर विधायक पकंज सिंह के अथक प्रयास अब रंग लाने लगे है। सरकारी स्कूलों में दिल्ली की तर्ज पर नोएडा में पीटीएम  हो इसके लिए विधायक पकंज सिंह ने शुरूआत कराई थी। अब अभिभावकों में भी खुशी दिखने लगी है। बीते दिन पंकज सिंह विधायक नोएडा आज सुबह ग्राम गेझा स्थित प्राथमिक स्कूल में आयोजित पीटीएम में पहुचकर शिक्षकों और अभिभावकों व छात्रों से
रूबरू हुए।
उल्लेखनीय है कि विधायक श्री पंकज सिंह ने गौतम बुद्ध नगर जिले के सभी सरकारी स्कूलों में पीटीएम आयोजित करने के लिए जिलाधिकारी को प्रस्ताव भेजा था उसके उपरांत यह जिले आयोजित होने वाली तीसरी पीटीएम (अभिभावक शिक्षक बैठक) है। पीटीएम से सरकारी स्कूलों में शिक्षा का स्तर सुधरेगा इसके अलावा शिक्षकों एवं अभिभावकों के बीच बेहतर सामंजस्य बनेगा पीटीएम में जहां लोगों को अपने बच्चों की प्रगति रिपोर्ट मिलेगी वहीं शिक्षक भी बच्चों से संबंधित समस्याओं को अभिभावकों के समक्ष
रख सकेंगे।

यहां से शेयर करें