विदेश भेजने के नाम पर लाखों की ठगी

नोएडा। सेक्टर 2 में विदेश भेजने के नाम पर युवाओं से लाखों रुपए ठगकर एक कंपनी फरार हो गई है। आज सुबह यहां पर करीब दो दर्जन युवा इक_ा हुए और हंगामा किया। इसके बाद उन्होंने थाना सेक्टर 20 पुलिस से जाकर शिकायत की।

मिली जानकारी के अनुसार सेक्टर 2 के सी-125 में कंपनी चल रही थी। कंपनी के मालिक नरेंद्र ने करीब 15 लोगों का स्टाफ रखा हुआ था। नरेंद्र युवाओं से दावा करता था कि वह उनकी विदेश में नौकरी लगवा रहा है। लेकिन उसके एवज में हर युवा से 2 से 3 लाख रुपए वसूले।

जब 2 दर्जन से अधिक युवकों को उसने ठगी का शिकार बना लिया तब वह अपने दफ्तर में ताला लगाकर भाग निकला। इतना ही नहीं बिल्डिंग मालिक का 2 महीने का उसने किराया भी नहीं दिया था।

यहां से शेयर करें