वल्र्ड्स ऑफ वंडर में दही हांडी कार्यक्रम

नोएडा। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर वर्ल्डस ऑफ वंडर वाटर पार्क में दही हांडी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वाटर पार्क मैं आये दर्शकों ने अपनी अपनी टीमें बनाकर हांड़ी तोडऩे का प्रयास किया। पुरुषों के साथ साथ महिलाओं विशेषकर युवतियों में विशेष उत्साह देखने को मिला। राधा और कृष्णा के गानों से वाटर पार्क का पूरा वातावरण कृष्ण मय हो गया था। विजेताओं को विशेष पुरुस्कार दिए गए।

पार्क के महाप्रबंधक भास्कर जोशी ने बताया कि इस तरह के कार्यकिरम के आयोजन से जहाँ मन को शान्ति मिलती है वहीँ दर्शकों विशेषकर बच्चों को भारतीय संस्कृति से अवगत कराना होता है।

महिलाओं की विजयी टीम शबाना,शालू,अश्मा, शिवानी, पूजा, दीपांशी, सोनम, पूजा मंडल, प्रिया बंसल, मेहरून, निशा व रूहानी को पुरुस्कृत किया गया वहीँ महिलाओं और पुरुषों की मिक्स टीम मैं मुस्कान, मानसी गुप्ता, सुखचंद, अक्षय, विश्वजीत व सैम को पुरुस्कृत किया गया.

यहां से शेयर करें