लोकसभा चुनाव पर नहीं पड़ेगा हार का असर : शाह

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के चुनाव परिणाम पर बयान दिया है। उनका कहना है कि ये नतीजे बीजेपी के पक्ष में नहीं हैं, लेकिन इनको 2019 के लोकसभा चुनाव से जोडऩा सही नहीं है। उन्होंने कहा कि 2019 के चुनाव में भी बीजेपी की ही सरकार बनेगी।

एक कार्यक्रम में अमित शाह ने कहा कि विधानसभा चुनावों को लोकसभा चुनाव परिणाम से नहीं जोड़ा जा सकता क्योंकि दोनों चुनाव अलग-अलग मुद्दों पर लड़े जाते हैं। उन्होंने कहा कि यह हमारा काम है कि हम लोगों के लिए काम करें और उन्हें राजी करें लेकिन अगर जनादेश हमारे खिलाफ है तो हम उसे भी स्वीकार करते हैं।

उन्होंने कहा कि मैं विश्लेषण के खिलाफ नहीं हूं लेकिन चुनाव विभिन्न मुद्दों पर लड़े जाते हैं, जमीनी स्तर पर मुद्दे अलग-अलग होते हैं।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि 2014 में भाजपा की छह राज्यों में सरकार थी और अब हमारी सरकार 16 राज्यों में है। तो अब बताइये कि 2019 के चुनाव कौन जीतेगा। उन्होंने कहा कि हम जनादेश (राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में) स्वीकार करते हैं। हम चुनाव परिणामों पर आत्ममंथन करेंगे।

यहां से शेयर करें