ग्रेटर नोएडा। पुलिस बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान पकड़ कर जेल भेज रही है। लेकिन वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही। एक के बाद एक हो रही वारदातें बदमाशों द्वारा पुलिस को सीधी चुनौती है।
थाना सूरजपुर क्षेत्र के अंतर्गत दादरी फाटक के पास तीन बदमाशों के द्वारा एक टेंपो चालक को बंधक बनाकर लूटने का मामला सामने आया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार बीते दिन सत्येंद्र पुत्र अजब सिंह टेंपो लेकर सूरजपुर की ओर आ रहा था। इसी दौरान फाटक से कुछ किलोमीटर दूर पहुंचते ही तीन बाइक सवार बदमाशों ने टेंपो को ओवरटेक करके रोक लिया। जब तक सत्येंद्र कुछ समझ पाता तब तक बदमाशों ने उस पर काबू पा लिया। जब टेंपो चालक ने विरोध किया तो बदमाशों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। उसे घायल कर 900 रुपए लूट कर भाग निकले। फिलहाल इस मामले में पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।