ग्रेटर नोएडा। जिला कारागार लुकसर में नाइजीरियन और बंदी नंबरदार के बीच तलाशी को लेकर हुआ विवाद जब मारपीट के रूप में सुर्खियों में आया तो जिला कारागार अधीक्षक बचाव की मुद्रा में आ गए। उन्होंने विभिन्न अखबारों में छपी खबरों का खंडन किया है। कारागार अधीक्षक का कहना है कि जेल में किसी भी बंदी समूह के बीच मारपीट की घटना नहीं हुई है। नाइजीरियन बंदी की तलाशी को लेकर कुछ वाद विवाद हुआ था। लेकिन कुछ ही देर में वह शांत हो गया। अधीक्षक का दावा है की जेल में किसी भी तरह की मारपीट की कोई घटना नहीं घटी है हालांकि जेल से खबर आई थी कि नाइजीरियन और भारतीय मूल के बंधुओं के बीच मारपीट हुई है उस दौरान जेल अधीक्षक की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई थी।