1 min read

लाखों बायर्स की नहीं मानेगी दिवाली

 

नोएडा ग्रेटर नोएडा में डेढ़ लाख बायर्स की दीवाली नहीं मानेगी क्योंकि लंबे समय से फ्लैट मिलने का इंतजार कर रहे डेढ़ लाख बायर्स में से केवल साढ़े तीन हजार बायर्स को ही फ्लैट मिलने की उम्मीद है । बिल्डर आज भी रेडी टू मूव फ्लैट के ऑफर दे रहे हैं लेकिन जिन लोगों ने पहले से फ्लैट बुक किए हैं उन्हें फ्लैट नहीं दिए जा रहे नोएडा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का बकाया बिल्डरों ने नहीं चुकाया है। जिसके चलते रजिस्ट्री पर भी रोक लगी हुई है। कुछ बिल्डर महज दिखावे के लिए दिवाली पर फ्लैट खरीदारों को चाबी सौंपेंगे। सुपरटेक बिल्डर की ओर से करीब 17 सौ फ्लैट का कब्जा देने का वादा किया गया है। यह फ्लैट सुपरटेक की ओर से अगले 3 महीने में खरीददारों को उपलब्ध कराए जाएंगे । हिलटाउन प्रोजेक्ट में 186 एयरविल में 53 नॉर्थ आई में 60 इको विलेज में 200 आदि प्रोजेक्ट्स में यह फ्लैट दिए जा रहे हैं । वहीं इस ग्रुप की ओर से यमुना एक्सप्रेस वे एलयोर प्रोजेक्ट के खरीदारों को भी कब्जा देने की पेशकश की गई है बिल्डर प्रबंधन का दावा है कि ऑफर ऑफ पोजीशन देना शुरू कर दिया गया है एटीएस की ओर से फुल 1186 फ्लैट दिए जाएंगे।

यहां से शेयर करें

One thought on “लाखों बायर्स की नहीं मानेगी दिवाली

  1. अत्यंत खेद जनक है ये समस्या। बिल्डर सत्ता और प्रशासन की धमक और नजदीकियों का अनुचित फायदा उठाकर लाखों होम बायर्स के अरबों रुपए लेकर इधर उधर कर गए और शासन प्रशासन आंखे मूंदकर सो रहा है। इन्हें किसी की भी कोई चिंता , परवाह और डर नहीं है। सही कहा है ” सैयां भए कोतवाल तो डर कहे का “

Comments are closed.