नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट की गलियारों से छन-छनकर आ रही खबरों को अगर सही मानें तो सुप्रीम कोर्ट चैनलों की रिपोर्टिंग से नाराज है। इसीलिए अब वह अपना ही चैनल लाने की तैयारी में है।
सूत्रों के अनुसार इस चैनल के जरिए सुप्रीम कोर्ट की महत्वपूर्ण जानकारियां तो आमजन तक पहुंचाई ही जाएगी। साथ ही कोर्ट में चलने वाली जिरह अथवा फैसले आदि को भी लाइव दिखाया जाएगा।