दादरी। आजकल शराब तस्कर पुलिस की आंखों में धूल झोंकने के लिए लग्जरी गाडिय़ों का इस्तेमाल कर रहे हैं। लेकिन पुलिस उनके मंसूबों पर पानी फेर रही है। दादरी पुलिस ने आई10 में शराब की पेटियां ले जा रहे मोनू पुत्र सतवीर को अरुणाचल मार्का शराब के साथ गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी रामसेन सिंह ने बताया कि मोनू यह शराब बुलंदशहर में बेचने के लिए ले जा रहा था।