shikohabad news : नगर के एटा रोड स्थित आरडी रिसोर्ट में रोटी बैंक संस्था द्वारा गरीब, असहाय लोगों को कंबल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें करीब चार हजार जरूरतमंद लोगों को कंबल बांटे गए । अध्यक्षता पूर्व चेयरमैन रघुवर दयाल गुप्ता ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसपी ग्रामीण रणविजय सिंह थे। वहीं विशिष्ठ अतिथि के रूप में एसडीएम विवेक मिश्रा, पूर्व मंत्री विवेक अग्रवाल रहे। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि सहित अन्य अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलन के साथ हुई । इसके उपरांत नगर के समाजसेवियों ने अतिथियों को शॉल , मूमेंटो भेंट कर सम्मानित किया। वहीं अतिथियों द्वारा संस्था के ट्रस्टियों तथा पदाधिकारियों का सम्मान किया गया।
shikohabad news
इस मौके पर मुख्य अतिथि एसपी देहात रणविजय ने कहा कि समाज के सभी वर्गों के सहयोग से गरीबों की सेवा का जो संकल्प लिया गया है वह सराहनीय है। आज संस्था द्वारा जो जरूरतमंदो को इस सर्दी में कंबल देकर कुछ राहत दी जा रही है , वो वाकई काबिले तारीफ है। एसडीएम विवेक मिश्रा ने कहा कि नगर के सभी वर्गों द्वारा गरीबों की सहायता के लिए आगे ही आना सराहनीय कार्य है। रोटी बैंक संस्था समय समय पर प्रशासन का भी सहयोग करती है । उद्योगपति राजीव अग्रवाल ने कहा कि प्रत्येक नर में नारायण का वास होता है इसलिए नर को प्रसन्न करना नारायण को प्रसन्न करने के समान है। संस्था के संस्थापक राजीव गुप्ता तथा अध्यक्ष वरुण सिंघल अप्पू ने कहा कि संस्था द्वारा हर साल की तरह इस बार भी साधुओं तथा अन्य गरीब जरूरतमंद लोगों को कंबल देने का काम किया गया है। गरीब असहाय बेसहारा दिव्यांग लोगों की सेवा अतुलनीय सेवा होती है । संचालन रजत शाह ने किया ।
shikohabad news
इस मौके पर पालिकाध्यक्ष रानी गुप्ता , पालिका के अधिशाषी अधिकारी सुरेंद्र प्रताप सिंह, राजीव अग्रवाल पूजा ग्रुप, डा. रजनी यादव, समाजसेवी संजीव आहूजा , नवीन अग्रवाल, ठाकुर अश्वनी कुमार सिंह कुमार डेयरी, वरुण सिंघल, शैलेंद्र जैन, राजकुमार अग्रवाल, संजीव अग्रवाल, ईशा आहूजा, शेखर अग्रवाल, दिनेश गुप्ता, सुखबीर सिंह सिसोदिया, दीपक ओहरी, दीपाली अग्रवाल, अजय मित्तल, जूली गुप्ता, मनोज गुप्ता, भ्रमर बैजल, कविता अग्रवाल, शशिप्रभा यादव, सीए अतुल गुप्ता, प्रिंस जैन, मोहनलाल, अरुण कुमार, दिनेश यादव, लतीफ अहमद ठेकेदार, नानक चंद्र आदि मौजूद रहे ।
shikohabad news