ग्रेटर नोएडा। अनिल दुजाना गैंग किस तरह से रंगदारी वसूल रहा है यह आज उस वक्त देखने को मिला जब अनिल दुजाना कोर्ट में पहुंचा तो उसे एक गुर्गा 50 लाख की पर्ची देने के लिए आया था। यह अनिल दुजाना का रिश्तेदार बताया जा रहा है। पुलिस ने उसे पकड़कर करीब पांच पर्चियां बरामद की हैं। हालांकि खबर लिखे जाने तक यह कार्रवाई गोपनीय तरीके से सूरजपुर पुलिस कर रही थी। पुलिस का कहना है कि पूछताछ की जा रही है।