रिलायंस जियो के पास ब्रॉडबैंड सेवाओं में 51 फीसदी से अधिक बाजार हिस्सेदारी : रिपोर्ट
नई दिल्ली। रिलायंस जियो ने अगस्त महीने में 12.17 लाख ग्राहकों को अपने ब्रॉडबैंड सेवाओं के साथ जोड़कर 51 फीसद से ज्यादा बाजार हिस्सेदारी पर कब्ज़ा कर लिया है।
दूरसंचारनियामक प्राधिकरण (ट्राई) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक जियो के पास अगस्त में ब्रॉडबैंड (वायर्ड और वायरलेस) सेवाओं के जरिये 51.60 फीसद बाजार हिस्सेदारी हो गई है। इसके बाद एयरटेल का नंबर आता है, दूसरे नंबर पर रहते हुए एयरटेल के पास ब्रॉडबैंड सेवाओं में 21.21 फीसद की बाजार हिस्सेदारी है जबकि, वोडाफोन के पास 11.05 फीसद और आइडिया सेल्युलर का 9.54 फीसद बाजार हिस्सेदारी पर कब्ज़ा है।
ब्रॉडबैंड सेवाओं में बीएसएनएल के पास 4.39 फीसद बाजार हिस्सा है। ट्राई ने 296 ऑपरेटरों की ओर से मिले रिपोर्ट के हवाले से बताया है कि जुलाई 2018 के अंत में ब्रॉडबैंड ग्राहकों की संख्या 460.24 लाख से बढ़कर अगस्त के अंत में 463.66 लाख हो गई, जो मंथली 0.74 फीसद की दर से वृद्धि कर रही है।