मुंबई। रिलायंस इंडस्ट्रीज को जुलाई-सितंबर तिमाही में रिकॉर्ड 9,516 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ। यह पिछले साल की जुलाई-सितंबर तिमाही से 17.4 % ज्यादा है। रेवेन्यू 54.5% बढ़कर 1,56,291 करोड़ रुपए हो गया। इस साल की अप्रैल-जून तिमाही की तुलना में मुनाफा 0.6 % और रेवेन्यू 10.3 % ज्यादा है।
पेट्रोकेमिकल, रिटेल और टेलीकॉम बिजनेस के अच्छे प्रदर्शन की वजह से कंपनी को अब तक का सबसे ज्यादा तिमाही प्रॉफिट हुआ है। रिटेल कारोबार में प्री-टैक्स प्रॉफिट 213त्न बढ़कर 1,392 करोड़ रुपए रहा। रेवेन्यू दोगुने से भी ज्यादा होकर 32,436 करोड़ रुपए रहा है।
रिलायंस का ग्रॉस रिफाइनिंग मार्जिन (जीआरएम) 9.5 डॉलर प्रति बैरल रहा। इसमें लगातार 5वीं तिमाही में कमी आई। जुलाई-सितंबर के दौरान कंपनी की जामनगर रिफाइनरी यूनिट दो हफ्ते बंद रहने और क्रूड महंगा होने से मार्जिन घटा।