जौनपुर में शाहगंज स्टेशन पर टूटी मिली पटरी
जौनपुर। रायबरेली के हरचंदपुर में कल न्यू फरक्का एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद भी रेलवे से सबक नहीं लिया। जौनपुर के शाहगंज रेलवे स्टेशन पर पटरी टूटी मिलने से खलबली फैल गई।
जौनपुर के शाहगंज रेलवे स्टेशन के पार्सल के पास आज सुबह पटरी टूटी मिलने से रेलवे महकमे में खलबली मच गई। आरपीएफ कांस्टेबल श्याम सुंदर ने इसकी जानकारी तुरंत स्टेशन मास्टर को दी।
उसी समय किसान एक्सप्रेस के आने का समय हो चुका था, जिसे तुरंत प्लेटफार्म नंबर दो पर लाया गया। इसके साथ ही इंजीनियरिंग विभाग की टीम मौके पर पहुंच पटरी को दुरुस्त करने में जुट गई है।