राजस्थानः अशोक गहलोत का कांग्रेस अध्यक्ष बनना तय, पायलट फिर खाली भर रहे उडान….

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का कांग्रेस अध्यक्ष बनना अब तय माना जा रहा है। शशि थरूर के मुकाबले उनका वजूद भारी बताया जाता है। लेकिन गहलोत के बाद राजस्थान में क्या होगा, इस पर अभी सस्पेंस बरकरार है। गहलोत के बाद राजस्थान की गद्दी कौन संभालेगा यह अभी तय नहीं हुआ है। आज शाम जयपुर में सीएम आवास पर विधायक दल की बैठक बुलाई गई है, जिसमें दिल्ली से भेजे गए पर्यवेक्षक मल्लिकार्जुन खड़गे और प्रभारी अजय माकन भी मौजूद रहेंगे। सवाल है कि सचिन पायलट क्या फिर खाली ही उडान भरेंगे। क्यों कि जोशी मुख्यमंत्री और डोटासरा डिप्टी सीएम राजस्थान में एक नए फॉर्मूले पर भी विचार किया जा रहा है।

यहां से शेयर करें