रफ्तार ने ली सांसद के बेटे की जान

नोएडा। नोएडा से ग्रेटर नोएडा आते वक्त जेपी कट के पास क्रेटा गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। क्रेटा में सवार बिहार के मुंगेर से सांसद वीणा देवी के बेटे आशुतोष की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना में गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी की खिड़की काटकर आशुतोष को बाहर निकाला।
थाना एक्सप्रेसवे प्रभारी हंसराज भदोरिया ने बताया कि आज सुबह शारदा यूनिवर्सिटी में पढऩे वाला आशुतोष सिंह अपनी क्रेटा कार में सवार होकर ग्रेटर नोएडा से नोएडा आ रहा था। जेपी कट के पास पहुंचा तो अचानक से उसकी गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया। जिस कारण गाड़ी डिवाइडर से जा टकराई।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। खिड़की काटकर आशुतोष को बाहर निकाला और उसे अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने आशुतोष को मृत घोषित कर दिया। आशुतोष की मां वीणा देवी बिहार मुंगेर से सांसद हैं। इससे पहले उनके पिता सूरजभान सिंह भी सांसद रहे हैं। शारदा यूनिवर्सिटी में इस हादसे की खबर जैसे ही आशुतोष के क्लासमेट्स के पास पहुंची तो मातम का माहौल छा गया।

यहां से शेयर करें

45 thoughts on “रफ्तार ने ली सांसद के बेटे की जान

Comments are closed.